‘भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया’ में दिखेंगे संजय दत्त, परिणीति, सोनाक्षी

  • Follow Newsd Hindi On  

 मुंबई, 20 मार्च (आईएएनएस)| परिणीति चोपड़ा, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, राना दग्गुबाती और एमी विर्क ‘भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया’ नामक फिल्म में नजर आएंगे। निर्माताओं ने यह घोषणा की।

 अभिनेता अजय देवगन इस फिल्म मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।


इस सप्ताह की शुरुआत में अजय ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी थी कि वह अपनी आने वाली फिल्म में भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर विजय कार्णिक की भूमिका निभा रहे हैं। अब टी-सीरीज के मुखिया भूषण कुमार ने फिल्म में शामिल कलाकारों के नामों की घोषणा भी कर दी है।

कुमार ने कहा, “‘भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया’ की बेहतरीन कास्ट में आपका स्वागत है – अजय देवगन, परिणीति चोपड़ा, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, राना दग्गुबाती और एमी विर्क। अभिषेक दुधैया द्वारा निर्देशित और लिखित।”

यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान घटित वास्तविक घटनाओं पर आधारित है।


कार्णिक युद्ध के दौरान भुज एयरबेस के प्रभारी थे जो पाकिस्तान से भारी बमबारी का सामना करने के बावजूद चालू था। उनके साथ एयरबेस में 50 वायुसेना और 60 रक्षा विभाग के जवान भी मौजूद थे।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)