भूख के खिलाफ समाज की जंग

  • Follow Newsd Hindi On  

सागर, 26 मई (आईएएनएस)। कोरोना महामारी के कारण काम-धंधों पर पड़े विपरीत असर के कारण कई लोगों के लिए दो वक्त की रोटी का इंतजाम मुश्किल हो गया है। ऐसे लोगों के लिए मध्य प्रदेश के सागर जिले में समाज आगे आया है और उसने सरोकार योजना में अपना साथ देकर भूखों का पेट भरने का इंतजाम किया है। यह अभियान बीते 66 दिनों से निरंतर जारी है ।

कोरोना महामारी के कारण दैनिक मजदूरी कर कमाने-खाने वालों की जिंदगी पर बड़ा असर पड़ा है। ऐसा इसलिए क्योंकि तमाम कामकाज बंद है, लोग घरों में हैं और उनके लिए खाने का इंतजाम मुश्किल हो गया है। इन हालात में जिला प्रशासन ने सामाजिक सहयोग से ‘सरोकार योजना’ शुरू की। इस योजना के जरिए बीते 66 दिनों से लोगों को पका हुआ भोजन और कच्चा राशन भी मुहैया कराया जा रहा है।


सरोकार योजना के नोडल अधिकारी डॉ. महेंद्र प्रताप तिवारी ने आईएएनएस को बताया, “इसके अंतर्गत गरीब, निर्धन, बेसहारा, जरूरतमंद, व्यक्तियों को भोजन के पैकेट एवं राशन के पैकेट शहर के विभिन्न स्थानों पर वितरित किए जा रहे हैं। यह भेाजन और राशन वितरण का कार्य 23 मार्च से शुरू किया गया था। यह निरंतर जारी है अब तक आठ लाख से ज्यादा लोगों को भोजन के पैकेट और आठ हजार से ज्यादा परिवारों को कच्चे राशन के पैकेट बांटे जा चुके है।”

जिले में विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा 13 स्थानों पर लंगर चलाए जा रहे हैं। इन स्थानों पर भोजन बनाया जाता है और उनका पैकेट बनाकर जरूरतमंदों तक उपलब्ध कराया जाता है। इस काम में सरकारी विभाग के तमाम कर्मचारी अपनी भूमिका का निर्वाहन कर रहे हैं। स्कूल शिक्षा विभाग के लगभग 669 कर्मचारी भोजन वितरण के कार्यक्रम में लगे हुए है।

डॉ. तिवारी के अनुसार, “जिले में अब तक सामाजिक और सरकारी कर्मचारियों के सहयोग से साढ़े तीन करोड़ से अधिक की सामग्री जरूरतमंद लोगों को वितरित की जा चुकी है। जिला प्रशासन ने जो वाहन अधिग्रहित किए हैं उनके जरिए शहर के विभिन्न स्थानों पर भोजन के पैकेट भेजे जाते हैं और वितरण किया जाता है। इसके अलावा जिलाधिकारी, नगर निगम ने जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित किया है, जहां नियमित तौर पर भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। वहीं विभिन्न सड़कों से गुजर रहे मजदूरों को भी भोजन के पैकेट बांटे जा रहे हैं।”


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)