भूपेश बघेल की रक्षामंत्री से अपील, बिलासपुर जल्द बनाई जाए सैन्य छावनी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 20 फरवरी (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर बिलासपुर में लंबे समय से लंबित सेना शिविर (आर्मी कैंप) जल्द से जल्द स्थापित करने का अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री ने राज्य के विकास की ओर केंद्रीय मंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए लिखा है, राज्य ने बिलासपुर में थलसेना छावनी की स्थापना के लिए रक्षा मंत्रालय को लगभग 1,000 एकड़ भूमि आवंटित की है। सेना के शिविर की प्रक्रिया लंबित है।


उन्होंने कहा कि आरंभ में थलसेना छावनी की स्थापना के लिए इसके साथ हवाईपट्टी की जरूरत बताई गई थी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस इलाके की विमानन जरूरतों के मद्देनजर इस हवाईपट्टी का विस्तार कराकर आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी कर ली हैं। बघेल ने पत्र में कहा है कि बिलासपुर हवाईअड्डा अब डीजीसीए द्वारा 3सी वीएफआर कैटगरी में मान्यता प्राप्त है। अब ये हवाईपट्टी नागरिक उड्डयन (सिविल एविएशन) एवं थलसेना की विमानन जरूरतों को पूरा करने के लिए उपलब्ध है।

बघेल ने पत्र में लिखा है कि आगामी एक मार्च से बिलासपुर से व्यावसायिक यात्री सेवाएं शुरू हो रही हैं।


उन्होंने पत्र में लिखा, राज्य सरकार चक्रभाठा, बिलासपुर में थल सेना छावनी की स्थापना के लिए उत्सुक है। राज्य में सेना छावनी की स्थापना से न केवल इस इलाके के समुचित विकास में गति आएगी, बल्कि थल सेना सेवा के अवसर राज्य के युवाओं को सहजता से उपलब्ध भी होंगे। थलसेना छावनी की राज्य में उपस्थिति नक्सल चरमपंथ के उन्मूलन की दिशा में सहायक होने की भी आशा है।

बघेल ने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार को सेना छावनी की स्थापना से होने वाले लाभों के मद्देनजर, छत्तीसगढ़ सरकार रक्षा मंत्रालय से इसकी स्थापना में तेजी लाने का आग्रह करना चाहती है। इस दिशा में, राज्य सरकार अन्य संबंधित आवश्यकताओं पर विचार करने के लिए भी तैयार है।

–आईएएनएस

एकेके/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)