बी737 प्रतिबंध : मंत्री ने विमानन कंपनियों की बैठक बुलाई

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली/मुंबई, 13 मार्च (आईएएनएस)| भारतीय हवाई क्षेत्र में सभी बोइंग 737-800 मैक्स विमानों का परिचालन बुधवार अपराह्न् चार बजे से बंद हो जाने के बाद, नागर विमानन मंत्रालय ने किराये में बढ़ोतरी पर नजर रखने के लिए विभिन्न विमानन कंपनियों की बैठक बुलाई है। अमेरिका को छोड़कर पूरे विश्व में विमानन प्रशासन ने रविवार के इथोपियाई विमान हादसे के कारण बोइंग 737 विमानों के परिचालन पर रोक लगाने का निर्णय ले लिया, जिसके बाद नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने मंगलवार देर रात ‘बोइंग 737-मैक्स विमानों के परिचालन पर तत्काल रोक लगाने’ के आदेश दिए थे।

विमान हादसे में 157 लोगों की मौत हो गई थी।


नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने मंगलवार को ट्वीट किया था, “यात्रियों की सुरक्षा जीरो टॉलरेंस का मुद्दा है, इसलिए यात्रियों की आवाजाही पर पड़ने वाले असर को कम करने के प्रयास पहले से ही किए जा रहे हैं, क्योंकि उनकी सुविधा महत्वपूर्ण है।”

यहां सूत्रों ने बताया कि मंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि वे यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए आकस्मिक योजना तैयार करें।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)