बीबीएल : कार्लोस ब्रैथवेट ने सिडनी सिक्सर्स के साथ किया करार

  • Follow Newsd Hindi On  

सिडनी, 15 नवंबर (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी कार्लोस ब्रैथवेट ने बिग बैश लीग (बीबीएल) के आगामी सीजन के लिए सिडनी सिक्सर्स के साथ करार किया है।

32 साल का यह हरफनमौला खिलाड़ी टूर्नामेंट से पहले आस्ट्रेलिया पहुंचेगा और टॉम कुरैन तथा जेम्स विंसे के अलावा सिक्सर्स के तीसरे विदेशी खिलाड़ी के तौर पर टीम में आएगा।


बीबीएल-7 में ब्रैथवेट रिप्लेसमेंट के तौर पर सिक्सर्स के साथ जुड़े थे और आने के चार मैच जिताए थे।

सिडनी सिक्सर्स की वेबसाइट ने इस समय पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में पेशावर जाल्मी के लिए खेल रहे ब्रैथवेट के हवाले से लिखा है, सिडनी के साथ मेरी कुछ अच्छी यादें हैं। मुझे लगता है कि सिडनी आसानी से मेरा पसंदीदा शहर बन गया है। मैंने अपना दूसरा टेस्ट मैच एससीजी में ही खेला था जिसकी मेरे पास कुछ अच्छी यादें हैं और बीबीएल में सिक्सर्स के लिए खेलने की भी मेरे पास शानदार यादें हैं। यह शानदार टीम है।

टीम के कोच ग्रैग शिपपर्ड ने कहा, हम बीबीएल-10 में ब्रैथवेट के साथ दोबारा जुड़ने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। तीन सीजन पहले हम संघर्ष कर रहे थे लेकिन ब्रैथवेट ने रिप्लेसमेंट के तौर पर आकर हमारे लिए शानदार काम किया और हम चार में से चार मैच जीतने में सफल रहे। ब्रैथवेट ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैदान के अंदर और बाहर लगातार अच्छा करते हैं। इसलिए हम उनको दोबारा अपने साथ जोड़ने को लेकर उत्साहित हैं।


मौजूदा विजेता सिकसर्स अपने खिताब बचाने के अभियान की शुरुआत 10 दिसंबर से होबार्ट हरीकैन्स के खिलाफ करेगी।

–आईएएनएस

एकेयू-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)