बीडब्ल्यूएफ ने 3 इंडोनेशियाई शटलरों पर आजीवन प्रतिबंध लगाया

  • Follow Newsd Hindi On  

कुआलालम्पुर, 9 जनवरी (आईएएनएस)। बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) ने शुक्रवार को तीन इंडोनेशियाई बैडमिंटन खिलाड़ियों पर आजीवन प्रतिबंध लगाने की घोषणा की।

बीडब्ल्यूएफ का कहना है कि तीनों खिलाड़ी मैच फिक्सिंग में शामिल रहे हैं।


मैच फिक्सिंग के मामले 2019 तक एशिया कप स्तर पर हुए हैं।

साथ ही बीडब्ल्यूएफ ने एक मलेशियाई नागरिक को भी सस्पेंड कर दिया, जो इंटरनेशनल बैडमिंटन खिलाड़ियों को स्पांसर करने वाली इक्वीपमेंट बनाने वाली एक कम्पनी में काम करता है।

बीडब्ल्यूएफ के मुताबिक वह बीते कुछ सालों से इस मलेशियाई व्यक्ति की हरकतों पर नजर रखे हुए था।


–आईएनएस

जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)