बीएसएफ और बीजीबी में विमर्श जारी, सीमा पार से अपराध पर लगाम की तैयारी

  • Follow Newsd Hindi On  

ढाका, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। भारतीय और बांग्लादेशी सुरक्षा बल सीमा पार से होने वाले अपराधों को रोकने और दोनों सीमा सुरक्षा बलों के बीच सूचनाओं के आदान-प्रदान को आसान बनने पर विचार-विमर्श कर रहे हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

भारत के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और बॉर्डर गार्डस बांग्लादेश (बीजीबी) ने हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी को रोकने के लिए अवैध हथियार व्यापारियों की गतिविधियों के बारे में जानकारी साझा करने की जरूरत पर भी चर्चा की।


बीजीबी के परिचालन प्रभारी (ऑपरेशनल इंचार्ज) लेफ्टिनेंट कर्नल फॉयजुर रहमान ने आईएएनएस को बताया कि भारतीय सीमाओं के भीतर सशस्त्र आतंकवादियों और विद्रोहियों के संभावित स्थान और उनकी गतिविधियों के बारे में मंगलवार को जानकारी साझा की गई। उन्होंने बताया कि बीजीबी और बीएसएफ के बीच महानिदेशक स्तर की 51वें दौर की पांच दिवसीय सीमा समन्वय बैठक 22 दिसंबर को गुवाहाटी में शुरू हुई।

इस दौरान सीमा प्रबंधन और सीमा से संबंधित मुद्दों के तेजी से समाधान के लिए एक प्रभावी एकीकृत सीमा प्रबंधन योजना के कार्यान्वयन से आपसी विश्वास बढ़ाने और दोनों सीमा बलों के बीच दोस्ती पर भी चर्चा हुई।

लेफ्टिनेंट कर्नल रहमान ने आईएएनएस से कहा कि बीजीबी सीमा पर निहत्थे बांग्लादेशी नागरिकों को गोली मारने, उन्हें घायल करने या उनकी हत्या करने के बारे में चिंतित है और इस तरह की गतिविधियों को रोकने की जरूरत है।


राजशाही सीमा पर चार मजारदिया और चार खानपुर के इलाकों में स्थानीय लोगों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए पद्मा नदी के भारतीय हिस्से का उपयोग करने को लेकर आवश्यक व्यवस्था करने के लिए भी चर्चा हुई।

दोनों देशों के सुरक्षा बलों ने भारत से बांग्लादेश तक अवैध ड्रग्स की तस्करी को रोकने के तरीकों पर भी बातचीत की।

रहमान ने यह भी उल्लेख किया कि बीजीबी ने बीएसएफ से सीमा के 150 गज के भीतर किसी भी अनधिकृत विकास कार्य को नहीं करने और बांग्लादेश के विकास कार्यो से संबंधित मुद्दों को जल्द से जल्द हल करने का आग्रह किया।

22 से 26 दिसंबर तक चलने वाली इस पांच दिवसीय वार्ता के दौरान सीमा-संबंधी मुद्दों और दोनों सेनाओं के बीच बेहतर समन्वय पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

बीएसएफ के महानिदेशक राकेश अस्थाना के नेतृत्व में 12 सदस्यीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल और बीजीबी के महानिदेशक मेजर जनरल मोहम्मद शफीनुल इस्लाम के नेतृत्व में 11 सदस्यीय बांग्लादेशी प्रतिनिधिमंडल इस वार्ता में हिस्सा ले रहा है।

–आईएएनएस

एकेके/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)