मृत एसआई की पत्नी का दिल्ली पुलिस पर आरोप, हत्या की वारदात को बता रहे हार्ट अटैक 

  • Follow Newsd Hindi On  

विवेक विहार इलाके में नशे का धंधा और सट्टा चलाने वालों के खिलाफ आवाज उठाने वाले दिल्ली पुलिस के एसआई राजकुमार की कथित तौर पर शराब माफिया की पिटाई से मौत हो गई थी लेकिन अब दिल्ली पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर राजकुमार की मौत हार्ट अटैक से हुई है। पुलिस के इस दावे पर एसआई राजकुमार की पत्नी और बेटी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पति की मौत पिटाई से हुई थी। पुलिस ने मामला भी हत्या के आरोप में दर्ज किया था। लेकिन अब किन्हीं कारणों के चलते दिल्ली पुलिस अपने ही एसआई की हत्या को हार्ट अटैक का नाम देने में जुटी हुई है। जबकि इस मामले में आरोपी भी पकड़ा जा चुका है। ये आरोप लगाते हुए मृतक एसआई की पत्नी और बेटी ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।

मारने की मिली थी धमकी

खबरों के अनुसार एसआई राजकुमार की बेटी रजनी ने बताया कि उनके पिता को जान का खतरा था। शराब और सट्टे का काम करने वाले लोग हमेशा धमकी देते थे। कुछ दिनों पूर्व शराब का धंधा करने वाली कुछ महिलाओं ने मारने की धमकी दी थी। मृतक के परिवार का ये भी आरोप है कि हत्या की शिकायत में कई लोगों के नाम लिखवाए गए थे। लेकिन पुलिस ने सिर्फ एक आरोपी भूरी को ही गिरफ्तार किया है। दूसरे आरोपियों का एफआईआर में जिक्र तक नही है। पुलिस ने सिर्फ अपनी इज्जत बचाने के लिए तुरंत ही भूरी की गिरफ्तारी दिखाकर वाहवाही लूटी थी।


महिला आयोग ने पुलिस को दिया नोटिस

दिल्ली महिला आयोग ने नशा कारोबारियों द्वारा सब इंस्पेक्टर राजकुमार की हत्या के मामले में मंगलवार को दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया। आयोग ने घटनास्थल वाले इलाके में नशे और जुआखोरी के कारोबार को रोकने के लिए तुरंत कड़े कदम उठाने को कहा है।

गौरतलब है कि परिवार ने पुलिस अधिकारियों के सामने अपनी जान का भी खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है। वहीं आरोपों के संबंध में पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर राजकुमार की मौत हार्ट अटैक से हुई है, उनके शरीर पर चोट के निशान भी थे। हालांकि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)