IPL 2020: आईपीएल शेड्यूल में बड़ा बदलाव, अब इस दिन खेला जाएगा फाइनल!

  • Follow Newsd Hindi On  
Big change in IPL schedule finals will be played on this day

IPL 2020: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को स्थगित करने के बाद आईपीएल (IPL) के आयोजन का रास्ता साफ हो गया है। खबरों के मुताबिक इस साल आईपीएल यूएई  में खेला जाएगा। जिसकी शुरुआत 19 सितंबर से होने जा रही है। पहले आईपीएल 2020 का फाइनल मुकाबला आठ नवंबर को खेला जाना था लेकिन अब इस तारीख में बदलाव की बात कही जा रही है।

मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक टूर्नामेंट के शुरू होने की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है । लेकिन फाइनल मुकाबला आठ की जगह अब 10 नवंबर को खेला जाएगा। फाइनल की तारीख आगे खिसकाए जाने पर यह टूर्नामेट 51 की जगह 53 दिन का होगा। हालांकि अभी इस पर अंतिम फैसला आना बाकी है।


फिलहाल इसे लेकर चर्चा चल रही है और उम्मीद की जा रही है कि आखिरी फैसला दो अगस्त को होने वाली आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल बैठक में ही लिया जाएगा। फाइनल के लिए तय की जा रही तारीख 10 नवंबर दिवाली के हफ्ते के बीच ही है। पहले ये खबर दी थीं कि ब्रॉडकास्टर तय शेड्यूल से बहुत ज्यादा खुश नहीं है और उसने इसे लेकर अपनी आपत्तियां दर्ज करवाई हैं।

दरअसल स्टार दिवाली के सप्ताह का अधिक से अधिक इस्तेमाल करना चाहता है। इस साल दिवाली 14 नवंबर को है ऐसे में वह चाहता है कि फाइनल दिवाली के हफ्ते में ही खेला जाए। अगर ऐसा होता है तो यह पहला मौका होगा जब आईपीएल का फाइनल मुकाबला रविवार के दिन नहीं खेला जाएगा।

इस बदलाव के पीछे एक ओर वजह ये है कि बीसीसीआई कोशिश कर रहा है कि खिलाड़ी आईपीएल से घर जाने की बजाय सीधा ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हों। जिसका वादा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड से किया है। फाइनल नहीं खेल रहे खिलाड़ियों को भी भारत आने की अनुमति नहीं होगी बल्कि वह वही रहकर ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए लगाए गए कैंप में हिस्सा लेंगे।


कुछ खबरों में ये भी कहा जा रहा है कि फाइनल मैच के बाद बाकी खिलाड़ी भी कैंप का हिस्सा बनेंगे और वहां से साथ में ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे। सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए खिलाड़ियों को आईपीएल और ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अपने परिवार से मिलने की इजाजत भी नहीं मिलेगी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)