OTT लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी 5 और 6 दिसंबर को Netflix है बिल्कुल फ्रि, ऐसे करें Access

  • Follow Newsd Hindi On  
OTT लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, 5 और 6 दिसंबर को Netflix है बिल्कुल फ्रि, ऐसे करें Access

आज यानी 5 दिसंबर और कल यानी 6 दिसंबर के लिए नेटफ्लिक्स (Netflix) फ्री कर दिया गया है। इस बात का ऐलान नेटफ्लिक्स (Netflix) ने हफ्ते भर पहले ही किया था। भारत में ऑनलाइन कंटेंट स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) ने नेटफ्लिक्स स्ट्रीम फेस्ट (Netflix Stream Fest) का ऐलान किया है।

इस दौरान नेटफ्लिक्स देश में सभी को मुफ्त वीडियो स्ट्रीमिंग की पेशकश करेगा। नेटफ्लिक्स का कहना है कि, यूजर्स को लाभ का आनंद लेने के लिए किसी भी डेबिट या क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी।


भारतीय यूजर्स को नेटफ्लिक्स (Netflix) ने तोहफा देते हुए 48 घंटे के लिए सर्विस फ्री में देने का ऐलान किया था। स्ट्रीम फेस्ट (Stream Fest) ऑफर के तहत इस फ्री सर्विस को 4 दिसंबर की रात 12.01 बजे से शुरू किया जाएगा, जो कि 6 दिसंबर रात 11.59 बजे तक जारी रहेगी।

ऐसे में आप मुफ्त में नेटफ्लिक्स (Netflix) मूवीज और शो देख सकेंगे। इस ऑफर के तहत यूजर स्टैंडर्ड डेफिनिशन स्ट्रीमिंग (SD) में वीडियो देख सकेंगे।

नेटफ्लिक्स (Netflix )के फ्री वीकेंड का ऐलान अक्टूबर में चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर Greg Peter ने किया था। उन्होंने कहा था कि, यूजर को मुफ्त नेटफ्लिक्स (Netflix) देखने के लिए पेमेंट कार्ड नहीं अटैच करना होगा। हालांकि इसके लिए यूजर को अपनी ईमेल आईडी या नंबर के जरिये केपल साइन-अप करना होगा।


ऐसे देखें Netflix फ्री में

-Netflix.com/StreamFest पर विजिट करें।

-आप इसका एंड्रॉयड ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं।

-अब आपको साइन-अप करने की जरूरत होगी।

-इसके अलावा आप Netflix.com/StreamFest पर जाकर रिमाइंडर सेट कर सकते हैं।

-Netflix को फ्री में स्मार्टफोन, टीवी, आईओएस डिवाइस और गेमिंग कंसोल पर आप देख पाएंगे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)