‘बिग 3’ के बीच सुपर सीरीज के पक्षधर नहीं हैं प्लेसिस

  • Follow Newsd Hindi On  

केपटाउन, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)| दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान फाफ दू प्लेसिस भारत, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच प्रस्तावित वनडे सुपर सीरीज के पक्षधर नहीं हैं। प्लेसिस ने इस आइडिया की आलोचना की है।

प्लेसिस ने कहा, “आप आगे देखेंगे कि बिग-3 के बीच होने वाली सीरीज का क्या हश्र होता है। इन तीनों के बीच वैसे ही अधिक मैच खेले जाते हैं। मेरी समझ से इसमें और टीमों को शामिल किया जाए तो बेहतर होगा। मेरा मतलब यह है कि हमें खेल के विकास के बारे में सोचना चाहिए।”


प्लेसिस ने यह भी कहा कि टेस्ट बिरादरी में शामिल नई टीमों को अधिक मैच नहीं मिल रहे हैं।

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने कहा, “कई ऐसे छोटे देश हैं, जिनके बीच अधिक टेस्ट मैच नहीं खेले जा रहे हैं। वे असल में कम मैच खेल रहे हैं।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)