बिहार: 24 घंटे में 6 नए मामले, कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 38 पहुंची

  • Follow Newsd Hindi On  
यूपी: कानपुर बना कोरोना वायरस का नया हॉटस्पॉट, तीन मदरसों के 53 बच्चे पाए गए पॉजिटिव

पटना। बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित छह नए मामले सामने आए हैं, जिससे बिहार में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 38 हो गई है। इस क्रम में हालांकि राहत वाली बात है कि इसमें 15 मरीज इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान जो छह नए मामले सामने आए हैं, उसमें चार सीवान के जबकि दो बेगूसराय जिले के हैं।


उन्होंने बताया कि सीवान के रहने वाली 45 और 22 वर्ष की आयु की दो महिलाओं को कोरोना वायरस संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। ये दोनों उन संक्रमित मरीज के संपर्क में आई थीं, जो मध्य-पूर्व की यात्रा कर 21 मार्च को लौटे थे। इसके अलावे सीवान में एक ही परिवार के 20 साल की लड़की और 26 साल के युवक को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

पिछले 24 घंटे के दौरान बेगूसराय में दो युवकों को भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इनके ‘ट्रेवल हिस्ट्री’ की अब तक जानकारी नहीं मिली है।

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। इस दौरान इनमें से 15 लोग इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।


उल्लेखनीय है कि सीवान में अब तक सबसे ज्यादा 11 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)