बिहार : 3 लोगों की जान लेने वाली बाघिन की तलाश में जुटा वन विभाग

  • Follow Newsd Hindi On  

बेतिया (बिहार), 18 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के वाल्मीकिनगर टाईगर रिजर्व (वीटीआर) क्षेत्र में एक दंपति सहित तीन लोगों की जान लेने वाली बाघिन की तलाश में वन विभाग टीम जुटा है। इस बीच, एक अन्य बाघिन को शावकों के साथ दिखने के बाद इस टीम की परेशानी बढ गई है।

वीटीआर के निदेशक हेमकांत राय ने बताया कि एनटी पोचिंग कैंप के समीप जंगली रास्ते में बाघिन व उसके शावक के पगमार्क मिले हैं। टाइगर ट्रैकरों को उनकी निगरानी में लगाया गया है। खैरटिया गांव के समीप बाघिन को पकड़ने के लिए भी पिंजरा लगाया गया है।


उन्होंने बताया कि बाघिन की तलाश में पटना से भी विशेषज्ञों की टीम को बुलाया गया है।

करीब एक सप्ताह पूर्व सहोदरा के सूर्यपुर परसौनी में एक दंपति अकलू महतो व रूखी देवी की बाघिन के हमले में मौत हो गई थी। इससे पहले मंगुराहा वनक्षेत्र के हरकटवा गांव में छत्रकुमारी देवी को इस बाघिन ने ही मार डाला था। पगमार्क से दोनों घटनाओं में एक ही बाघिन के शामिल होने की पुष्टि हुई थी।

राय ने बताया कि वीटीआर क्षेत्र के आसपास कई गांव है और झाडियां हैं, जिससे बाघिन का पता लगाने में मुश्किल आ रही है। उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर ट्रैप कैमरा भी लगाया गया है।


बाघिन के मिलने पर उसे ट्रेंकुलाइजर गन से बेहोशी की दवा दे कर पकड़ने का प्रयास किया जाएगा और इसे फिर पटना चिड़ियाघर भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर बाघिन को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाया गया है।

–आईएएनएस

एमएनपी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)