बिहार : आकाशीय बिजली गिरने से 9 ग्रामीणों की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

छपरा, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार के सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में रविवार को आकाशीय बिजली (वज्रपात) गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मुफस्सिल थाना के प्रभारी कर्मवीर सिंह ने आईएएनएस को बताया, “खलपुरा दियारा क्षेत्र में दियारा इलाके में सुबह कुछ ग्रामीण सब्जी की खेत में पहुंचे थे। इसी दौरान तेज आंधी और बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए सभी लोग पास की एक झोपड़ी में इकट्ठा हो गए। इसी बीच आकाशीय बिजली झोपड़ी पर गिरी, जिसकी चपेट में आने से नौ लोगों की मौत हो गई।


उन्होंने बताया, ” इस घटना में अन्य तीन लोग घायल हो गए जिन्हें आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया। घायल लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।”

जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे। इधर, घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)