बिहार : बाढ़ के पानी में नहाते 5 बच्च्यिों की डूबने से मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

शिवहर | बिहार के शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र में मंगलवार को बाढ़ के पानी में नहाने के दौरान एक साथ पांच बच्चियां डूब गईं।

उन सभी की मौत हो गई। पुलिस ने पांचों के शव बरामद कर लिए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पचरा गोटा गांव में खेतों में भरे बाढ़ के पानी में कुछ लड़कियां दोपहर में स्नान करने गई थीं। इसी दौरान वे सभी एक गड्ढे में जमा गहरे पानी में चली गईं।


काफी देर बाद जब परिजनों ने बच्चियों की खोज शुरू की तो पता चला कि वे खेत में लगे पानी में नहाने गई थीं। इसके बाद स्थानीय गोताखोरों ने खोजबीन कर सभी शवों को गहरे पानी से निकाला।

तरियानी के थाना प्रभारी रामाशीष कामत ने बताया कि सभी बच्चियां पचरा गोट गांव की रहने वाली थीं। मृत बच्चियों के नाम हैं जिन्नी कुमारी, जूली कुमारी, रौशनी रानी, खुशी कुमारी और निशा कुमारी। इनकी उम्र 9 से 14 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।



बिहार : बीपीएससी ने गलत प्रश्न पर खेद जताया, सरकार कराएगी जांच

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)