बिहार : बेनीपट्टी से निर्दलीय उम्मीदवार का कोरोना से निधन

  • Follow Newsd Hindi On  

पटना, 7 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरा चरण का मतदान शनिवार की शाम समाप्त हो गया। इसी बीच मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड से चुनावी मैदान में उतरे जदयू के बागी नेता व निर्दलीय उम्मीदवार संजय झा का यहां कोरोनोवायरस से निधन हो गया।

संजय झा का यहां के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया। वे इस अस्पताल में पिछले 10 दिनों से भर्ती थे।


बेनीपट्टी से टिकट न मिलने से नाराज सत्ताधारी जनता दल-युनाइटेड के नेता संजय झा ने पार्टी से बागवत कर पार्टी के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरे थे। इससे पहले वह राजद के जिला उपाध्यक्ष भी रहे चुके थे।

इस बीच, कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य और पार्टी के बिहार मामलों के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

–आईएएनएस


एवाईवी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)