बिहार : भारी बारिश से जीवन ठहरा, नीतीश ने अधिकारियों संग की बैठक (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

पटना, 28 सितंबर (आईएएनएस)| बिहार में भारी बारिश से पटना सहित कई इलाकों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं, जिससे लोगों का जीवन ठहर सा गया है। भारी बारिश के बाद कई इलाकों में सड़क से लेकर घरों तक पानी भर गया है। कई जगह रेल पटरी पर पानी भर गया है। पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) में भी पानी घुस गया है। इधर, मौसम विभाग ने अगले एक-दो दिनों में भारी बारिश को लेकर प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। इस बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपदा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की तथा जिले के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए बारिश का हाल जाना।

मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में 52 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। वैशाली जिले के जन्दाहा और नवादा जिले के रजौली में 200 मिलीमीटर से ऊपर बारिश हुई है। पूर्वानुमान में बताया गया है कि अगले 48 घंटों के दौरान मध्य बिहार, पूर्वी बिहार, उत्तर पूर्वी बिहार एवं दक्षिण पूर्वी बिहार में बारिश की स्थिति बनी रहेगी। बाद में सुधार होगा और तीन अक्टूबर तक स्थिति सामान्य हो जाएगी।


मुख्यमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कई जिलों का हाल जाना। जिलाधिकारियों ने अपने-अपने जिलों से जुड़ी नदियों के जलस्तर की स्थिति एवं वर्षापात की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी। आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने भी मुख्यमंत्री को पूरी स्थिति से अवगत कराया और आपदा प्रबंधन की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने लोगों के राहत के लिए अधिकारियों को कई निर्देश दिए।

बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि गंगा, कमला बलान, बागमती नदियां कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। इस बीच बारिश ने स्थिति और बिगाड़ दी है।

उन्होंने कहा कि गंगा नदी पटना के विभिन्न क्षेत्रों सहित मुंगेर और भागलपुर में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जबकि बागमती नदी सीतामढ़ी के ढेंग और डूबाधार में तथा मुजफ्फरपुर के बेनीबाद में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। कमला बलान भी उफान पर है। कमला बलान खगड़िया और मधुबनी में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।


इस बीच, आपदा प्रबंधन विभाग बाढ़ प्रभवित इलाकों में राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। विभाग के अधिकारी का दावा है कि राहत और बचाव कार्य में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को लगाया गया है।

बारिश और बाढ़ के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी हुई है। पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने शनिवार को आईएएनएस को बताया कि समस्तीपुर-दरभंगा रेल लाइन पर किशनपुर-रामभद्रपुर के बीच पुल नंबर 12 के पास की जमीन धंसने के कारण इस रेल मार्ग पर पांच घंटे तक परिचालन ठप्प रहा। इसके बाद जमीन को ठीककर फिर से परिचालन बहाल कर दी गई।

इधर, सोनपुर मंडल के कर्पूरीग्राम स्टेशन पर भारी बारिश के कारण ट्रैक पर पानी जमा हो जाने के कारण आधी रात से डाउनलाइन के होम सिगनल फेल हो गए हैं, जिससे कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। उन्होंने बताया कि पटना रेलवे स्टेशन की रेल पटरियों पर भी पानी भरा हुआ है। पटना से खुलनेवाली कई ट्रेनों के परिचालन में आंशिक बदलाव किए गए हैं।

इस बीच, पटना के एनएमसीएच में पानी घुस गया है, जिससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां के कई मरीजों के दूसरे अस्पताल भेजे गए हैं।

भारी बारिश की संभावना को देखते हुए पटना सहित राज्य के अधिकांश जिलों में स्कूलों और कोचिंग संस्थानों को बंद कर दिया गया है। पटना की कई सड़कों पर दो से चार फीट तक पानी बह रहा है। सांसद राजीव प्रताप रूड़ी, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, मंत्री नंदकिशोर यादव के पटना स्थित आवास में भी पानी घुस गया है।

पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने आईएएनएस को बताया कि अत्याधिक बारिश होने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य चलाए जा रहे हैं तथा जलभराव वाले क्षेत्रों से पानी निकालने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि दो दिनों तक राज्य के सभी स्कूलों और कोचिंग संस्थानों को बंद कर दिया गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बारिश ने नगर निगम और राज्य सरकार की तैयारियों की पोल-खोल दी है। लोग कहते हैं, “क्या यही सुशासन है?”

मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 12 घंटे के दौरान पटना में 60़ 0 मिलीमीटर तथा भागलपुर में 53़ 0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

इधर, विपक्ष अब इस स्थिति को लेकर सरकार पर निशाना साध रही है। राजद नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निशाना साधा है।

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि आने वाले एक-दो दिनों तक बिहार के अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे तथा कई क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)