बिहार : चिकित्सकों संग दुर्व्यवहार के विरोध में अस्पतालों में ओपीडी सेवा ठप

  • Follow Newsd Hindi On  

पटना, 21 नवंबर (आईएएनएस)| बिहार में भोजपुर के सदर अस्पताल के तीन चिकित्सकों के साथ कथित रूप से किए गए दुर्व्यवहार और पिटाई के विरोध में बुधवार को चिकित्सकों ने राज्य के सभी अस्पतालों के वाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) सेवा बंद रखी जिससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

चिकित्सकों का आरोप है कि मंगलवार को भोजपुर के जिलाधिकारी के आदेश पर उनके सुरक्षाकर्मियों ने सदर अस्पताल के तीन चिकित्सकों के साथ मारपीट की थी और दुर्व्यवहार किया था।


बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ (भासा) के महासचिव डॉ़ रंजीत कुमार ने कहा कि भोजपुर जिलाधिकारी ने आपातकालीन सेवा में लगे कुछ चिकित्सकों को अपने आवास पर बुलाकर अपने सुरक्षा कर्मियों द्वारा उनकी पिटाई करवाई। उनपर ड्यूटी से गायब रहने का आरोप लगाया।

डा़ रंजीत ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर भोजपुर जिलाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो बुधवार रात्रि 12 बजे से अस्पतालों में हर सेवा ठप कर दी जाएगी। भासा ने अपनी चार मांगों से स्वास्थ्य मंत्री को अवगत करा दिया है।

उन्होंने कहा कि चिकित्सकों के अन्य संगठनों के साथ शाम को बैठक आयोजित की गई है उसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी।


इधर, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि सरकार पूरे मामले पर नजर रखे हुए है और जल्द ही इस समस्या का समाधान निकाल लिया जाएगा।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)