बिहार चुनाव : भाकपा (माले) के स्टार प्रचारकों में दीपंकर, कविता शामिल

  • Follow Newsd Hindi On  

पटना, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। भाकपा (माले) ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी व महागठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की अपनी सूची शुक्रवार को जारी कर दी। इस सूची में 15 लोगों के नाम शामिल हैं।

भाकपा (माले) के एक अधिकारिक बयान के मुताबिक इस सूची में पार्टी के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, पार्टी की पोलित ब्यूरो की सदस्य कविता, जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष व आइसा के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष एनसाईं बाला, पार्टी की केंद्रीय कमेटी के सदस्य राजू यादव, अखिल भारतीय किसान महासभा के महासचिव राजाराम सिंह के नाम हैं।


इन नेताओं के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वेदश भट्टाचार्य, राज्य सचिव कुणाल, पोलित ब्यूरो के सदस्य धीरेन्द्र झा, पार्टी के उत्तर प्रदेश के प्रभारी रामजी राय, बगोदर के विधायक विनोद सिंह, पार्टी के पूर्व सांसद रामेश्वर प्रसाद, पार्टी के पूर्व सचिव रामजतन शर्मा, उत्तरप्रदेश के छात्र नेता शैलेन्द्र पासवान भी पार्टी के स्टार प्रचारक होंगे।

बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों के लिए 28 अक्टूबर, तीन नवंबर और सात नवंबर को तीन चरणों में वोट पड़ेंगे। विपक्षी महागठबंधन द्वारा किए गए सीट बंटवारे के तहत राष्ट्रीय जनता दल 144 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगा। कांग्रेस को 70 सीटें दी गई है। सीट विभाजन में माकपा को छह, भाकपा को चार और भाकपा (माले) को 19 सीटें दी गई हैं।

पहले चरण में 28 नवंबर को 71 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में तीन नवंबर को 94 सीटों के लिए और आखिरी चरण में सात नवंबर को 78 सीटों के लिए मतदान होगा।


–आईएएनएस

एमएनपी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)