बिहार चुनाव में जनता का एजेंडा आया सामने, बनेगा उदाहरण : दीपांकर

  • Follow Newsd Hindi On  

पटना, 15 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार में विपक्षी दलों के महागठबंधन में शामिल भाकपा (माले) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने रविवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव का जो परिणाम सामने आया है, उससे साफ जाहिर होता है कि जनता के अंदर बदलाव का जबरदस्त संकल्प था।

उन्होंने कहा कि इस बार जनता ने चुनाव का एजेंडा सेट किया, जो इस चुनाव की सबसे बड़ी उपलब्धि है।


पटना में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भट्टाचार्य ने कहा कि सरकार को बदलने के लिए बिहार की जनता और खासकर मतदाताओं की नई पीढ़ी का आक्रोश पूरे चुनाव में दिखा।

उन्होंने कहा, भाजपा, जदयू की लाख कोशिशों के बावजूद बेरोजगारी, प्रवासी मजदूरों के मुद्दे, शिक्षकों के स्थायीकरण आदि सवाल चुनाव के केंद्र में रहे। इस बार जनता ने चुनाव का एजेंडा सेट किया, जो इस चुनाव की सबसे बड़ी उपलब्धि है।

उन्होंने कहा कि कुछ सीटों पर बहुत कम अंतर से हार के कारण परिणाम हालांकि राजग के पक्ष में चला गया, लेकिन आज की तारीख में इतना मजबूत विपक्ष कहीं नहीं दिखेगा।


उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, भाजपा की विपक्ष मुक्त लोकतंत्र बनाने की जो साजिश है, उसके खिलाफ बिहार की जनता ने इस चुनाव में एक जबरदस्त दावेदारी जतलाई है। आने वाले दिनों में बंगाल, असम व अन्य सभी चुनावों में यह एक महत्वूपर्ण प्रेरक का काम करेगा। बिहार की जनता ने पूरे देश को मुद्दों पर चुनाव लड़ना सिखाया है, अब इन सवालों को दूसरे राज्यों के चुनाव का भी एजेंडा बना देना होगा।

–आईएएनएस

एमएनपी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)