बिहार चुनाव : मतगणना के बीच भाजपा के दिग्गज पहुंचे मुख्यमंत्री आवास

  • Follow Newsd Hindi On  

पटना, 10 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अभी भले ही मतगणना चल रही है और रूझान में दोनों गठबंधनों में कांटे की टक्कर दिख रही है। इस बीच, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) अपनी बढ़त को देखते हुए आगे की रणनीति बनाने में जुट गया है। मुख्यमंत्री आवास पर भाजपा के नेता पहुंचे हैं और बैठक चल रही है।

मतगणना के दौर के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर भाजपा के वरिष्ठ नेता मंगलवार की शाम पहंचे हैं और नेताओं के बीच बैठक जारी है।


सूत्रों के मुताबिक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, भाजपा के मंगल पांडेय मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और मतगणना और परिणाम की स्थिति को लेकर चर्चा कर रहे हैं।

इससे पहले भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि सुबह से चल रही मतगणना को लेकर लेागों ने राजग पर विश्वास व्यक्त किया है तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छह वषरें में गरीबों के लिए चलाए गए रात कायरें को सराहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में राजग की सरकार बनेगी।

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अभी मतगणना का दौर जारी है।


–आईएएनएस

एमएनपी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)