बिहार: चुनावी साल शुरू होते ही जदयू का पोस्टर दांव, राजद से मांगा ’15 साल का हिसाब’

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार: चुनावी साल शुरू होते ही जदयू का पोस्टर दांव, राजद से मांगा '15 साल का हिसाब'

पटना। बिहार में चुनावी साल शुरू होने के साथ ही सियासी बढ़त लेने को लेकर गुरुवार को सत्ताधारी जनता दल (युनाइटेड) के कार्यकर्ताओं ने राजधानी की सड़कों के किनारे पोस्टर और बैनर लगाए। जद (यू) ने पोस्टरों के माध्यम से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से हिसाब की मांग करते हुए ‘हिसाब दो-हिसाब लो’ लिखा है। पटना के इनकम टैक्स गोलंबर के पास लगे इन पोस्टरों में हालांकि किसी संगठन, पार्टी और व्यक्ति का नाम नहीं है, लेकिन आने-जाने वाले लोगों के लिए यह चर्चा का विषय बन गया है।

इन पोस्टरों में ‘हिसाब दो-हिसाब लो’ के साथ ही ’15 साल बनाम 15 साल’ लिखा है। पोस्टर में राजद के 15 साल के शासन काल और जदयू के शासन काल की तुलना की गई है। पोस्टर में लालू-राबड़ी दिख रहे हैं और पीछे खून के धब्बे, आग और अपराध को दर्शाया गया है तो वहीं पोस्टर की दूसरी तरफ हाथ जोड़े मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खड़े हैं और पीछे बिहार में हुए सड़क निर्माण तथा अन्य भवनों की तस्वीरों के साथ विकास को दिखाया गया है।


जद (यू) ने पिछले दिनों भी एक पोस्टर जारी कर राजग के 15 साल बनाम 15 साल के शासन को दिखाते हुए राजद की तुलना गिद्ध से की थी और खुद को कबूतर दिखाते हुए शांति का प्रतीक बताया था।

इस पोस्टर में राजद के 15 साल के शासनकाल के प्रतीक के रूप में गिद्ध की तस्वीर लगाई गई गई थी, जबकि जद (यू) के शासनकाल के प्रतीक के रूप में कबूतर की तस्वीर थी। उल्लेखनीय है कि बिहार में गठबंधन भले ही बदलते रहे हों, लेकिन जद (यू) पिछले 15 सालों से सत्ता में है।


गणतंत्र दिवस की झांकी से बाहर हुआ बिहार, केंद्र सरकार ने खारिज किया प्रस्ताव


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)