बिहार: दरभंगा में हुई सोने की लूट के मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

पटना, 12 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार पुलिस ने 3 दिन पहले दिन-दहाड़े हुई लूट का शनिवार को पदार्फाश कर दिया। ये मामला दरभंगा की एक दुकान से 5 करोड़ रुपये के सोने के आभूषणों की चोरी का है। पुलिस ने कहा कि उसने मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।

दरभंगा एसएसपी बाबू राम ने कहा कि वैशाली जिले के बड़े शहरों मधुबनी और हाजीपुर से सटे कई स्थानों पर छापे मारे जाने के बाद उनकी टीम सफल हुई।


बता दें कि 8 हथियारबंद लुटेरों ने सुबह 10.30 बजे इस लूट को अंजाम दिया और क्षेत्र की प्रमुख ज्वैलरी शॉप से 14 किलोग्राम सोना चुराकर भागने में कामयाब रहे थे। उन्होंने केवल 15 मिनट में लूट को अंजाम दिया और व्यापारियों को आतंकित करने के लिए 25 राउंड से अधिक गोलियां चलाईं।

–आईएएनएस

एसडीजे/जेएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)