बिहार : पूर्व जदयू नेता के अगवा पुत्र का शव बरामद, अपहर्ताओं ने मांगी थी 50 लाख की फिरौती

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार : पूर्व जदयू नेता के अगवा पुत्र का शव बरामद, अपहर्ताओं ने मांगी थी 50 लाख की फिरौती

बिहार के सीवान के महादेवा आउट पोस्ट (ओपी) क्षेत्र से बुधवार को अगवा 13 वर्षीय छात्र का शव पुलिस ने गुरुवार को बरामद किया है।अपहरणकर्ताओं ने छात्र के परिजनों से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, जनता दल (युनाइटेड) के पूर्व नेता दिवंगत सुरेंद्र सिंह पटेल और जिला पंचायत की पूर्व पार्षद सुनीता पटेल के अगवा पुत्र राहुल का शव मुफस्सिल थाना क्षेत्र से गुरुवार को बरामद किया गया है।


सीवान के पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने बताया कि अगवा छात्र राहुल का शव चौंवर क्षेत्र से बरामद किया गया है। राहुल की हत्या गला रेतकर की गई है। उन्होंने बताया कि आशंका व्यक्त की जा रही है कि अपहरणकर्ताओं ने डर के कारण राहुल की हत्या की कर दी होगी।उन्होंने बताया कि सुरेंद्र सिंह पटेल का बेटा राहुल केंद्रीय विद्यालय सीवान का छात्र था। बुधवार को अपहरणकर्ताओं ने राहुल का उस समय अपहरण कर लिया था, जब वह स्कूल से पढ़कर वापस अपने घर आ रहा था।

राहुल के परिजनों ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने फोन कर 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी, तब परिजनों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस अधीक्षक झा ने बताया, “जिस मोबाइल फोन से फिरौती की रकम मांगी गई थी, उसे बरामद कर लिया गया है तथा इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।”

बता दें कि जदयू नेता सुरेंद्र पटेल इंजीनियर थे और  22 फरवरी 2006 को बड़हरिया से सिवान जाने के क्रम में अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)