बिहार जदयू अब जिलास्तर के नेताओं को समाजवादी संस्कारों और आदर्शो का पाठ पढ़ाएगी

  • Follow Newsd Hindi On  

पटना, 12 फरवरी (आईएएनएस)। जनता दल (युनाइटेड) अब जिलास्तर के नेताओं को समाजवादी संस्कारों और आदर्शो का पाठ पढ़ाएगी तथा सोशल मीडिया का सकरात्मक उपयोग कर पार्टी के विचारों को लोगों तक पहुंचाने के गुर बताएगी। इसके लिए जदयू एक प्रशिक्षण शिविर लगाने वाली है।

यह शिविर तीन दिनों तक चलेगा और जदयू कार्यालय में 20 फरवरी से शुरू होगा। इसमें सभी जिलाध्यक्षों, लोकसभा प्रभारी एवं मुख्य जिला प्रवक्ता शामिल रहेंगे।


जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर कई मायनों में अलग होगा। उन्होंने कहा कि लोगों के आम जीवन में या समाज में कई बातें होती हैं, जिसकी चर्चा राजनीतिक मंचों से नहीं होती है। ऐसे में यह प्रशिक्षण अलग होगा।

उन्होंने कहा कि इस शिविर में व्यवहारिक समाजवाद, अहिंसात्मक संचार, सृजनात्मक नेतृत्व विकास एवं सोशल मीडिया जैसे विषय शामिल होंगे।

उन्होंने कहा कि इन सभी विषयों पर सार्थक चर्चा होगी। कुशवाहा ने दावा करते हुए कहा कि जदयू देश की एकमात्र पार्टी है जो समाजवादी संस्कारों और आदर्शो पर चलती है, इस आदर्श को जदयू धरातल तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है।


इस प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय अध्यक्ष आर सी पी सिंह, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, राज्यसभा सदस्य एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, बुद्घिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधानपार्षद रामवचन राय, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार एवं जदयू मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप समेत विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ एवं क्षेत्रीय प्रभारीगण उपस्थित रहेंगे।

–आईएएनएस

एमएनपी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)