बिहार की कई जेलों में छापेमारी, आपत्तिजनक सामग्री बरामद

  • Follow Newsd Hindi On  

पटना, 30 मई (आईएएनएस)| बिहार राज्य की कई जेलों में गुरुवार सुबह छापेमारी की गई। इसमें कई जेलों से मोबाइल फोन, नशीली चीजें और आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं।

पटना के बेउर जेल में शहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक के नेतृत्व में छपेमारी की गई, जबकि मुंगेर जेल में जिलाधिकारी राजेश मीणा के नेतृत्व में छापेमारी की गई।


मुंगेर के जिलाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि गुरुवार तड़के मुंगेर जेल में छापेमारी के दौरान एक मोबाइल फोन, खैनी सहित कई आपत्तिजनक सामान जब्त किए गए।

बेउर जेल के कैदी वार्ड से भी आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं। इसके अलावा सीवान, सासाराम, गोपालगंज, आरा, जहानाबाद सहित कई जिलों की जेलों में भी जिला प्रशासन की टीमों ने छापेमारी की।

इस दौरान छापेमारी टीम ने कैदी वार्डो की तलाशी ली। छापेमारी के क्रम में मोबाइल फोन, चार्जर, गांजा, खैनी और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए।


राज्य पुलिस मुख्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि राज्य की कई जेलों से आपराधिक गिरोहों का संचालन किया जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर जेलों में छापेमारी अभियान चलाया गया।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)