बिहार : कोरोना के 1,277 नए मरीज, अब तक 2.08 लाख लोग संक्रमित

  • Follow Newsd Hindi On  

पटना, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार में बुधवार को कोरोना के 1,277 नए मरीजों के मिलने के बाद रज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,08,238 पहुंच गई है, लेकिन राहत की बात है कि इसमें 1,96,208 स्वस्थ होकर घर भी जा चुके हैं। फिलहाल राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 11,010 है।

इस बीच, बिहार में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर (रिकवरी रेट) 94.22 फीसदी पहुंच गई है। बिहार में बुधवार को कोरोना के 1,277 नए मामले सामने आए।


बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान 1,319 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।

पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 1,41,222 नमूनों की जांच हुई है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 8 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। इस तरह राज्य में अब तक कुल 1,019 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

पटना में बुधवार को 308 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई जिससे पटना में कुल मरीजों की संख्या 33,566 तक पहुंच गई है। इनमें से अब तक 30,637 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।


–आईएएनएस

एमएनपी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)