बिहार : कोरोना से निपटने के लिए सीवान सहित कई जिलों में एनडीआरएफ तैनात

  • Follow Newsd Hindi On  

पटना, 11 अप्रैल (आईएएनएस) । वैश्विक महामारी का रूप धारण कर चुके कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने में जिला प्रशासन तथा मेडिकल टीमों की मदद करने के लिए बिहटा (पटना) में स्थित 9 बटालियन एनडीआरएफ की 15 सब-टीमों को बिहार के सीवान, मुंगेर, बेगूसराय, गया, पटना, नालन्दा तथा नवादा जिलों में तैनात किया गया है।

कमान्डेंट विजय सिन्हा ने शनिवार को बताया कि बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की मांग पर टीमों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया, “मार्च के आखिरी सप्ताह में एनडीआरएफ की 9 टीमें बिहार राज्य के सीमावर्ती जिले कैमूर, बक्सर और गोपालगंज में भी तैनात थी। बाद में इन टीमों को स्थानांतरित कर राज्य के अन्य संवेदनशील जिलों में तैनात किया गया है।”


कमान्डेंट ने बताया, “एनडीआरएफ के बचावकर्मी पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) जैसे- बायोलजिकल सूट, एन-95 मास्क, आई प्रोटेक्शन, शूज कवर आदि से लैस है। साथ ही बचावकर्मियों के पास मेडिकल फर्स्ट रेस्पांडर किट भी उपलब्ध है।”

उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ द्वारा इन जिलों में क्वि क मेडिकल रेस्पांस टीम, पंचायत सदस्यों तथा अन्य एजेंसी के लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव तथा निपटने का प्रशिक्षण भी दिया गया है।

सिन्हा ने बताया कि फिलहाल एनडीआरएफ के बचावकर्मी कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सीवान, बेगूसराय, पटना, नवादा जिलों में सोडियम हाइपोक्लोराइट केमिकल की मदद से एरिया सेनिटाइजेशन के कार्य में लगे हुए हैं। गया में तैनात टीम क्विक मेडिकल रेस्पांस टीम को प्रशिक्षण देने के बाद एनसीसी कैडेट्स को कोरोना वायरस से निपटने के विषय पर प्रशिक्षण दे रही है।


उल्लेखनीय है कि कोरोना से सबसे ज्यादा सीवान जिला प्रभावित है, जहां अब तक 29 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)