बिहार : करंट की चपेट में आने से 3 की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

मुजफ्फरपुर, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)| बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस के डर से भाग रहे तीन लोगों की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि महवल गांव में सब्जी की फसल को जानवरों से बचाने के लिए एक किसान ने खेत के चारों ओर बिना कवर वाले तार में बिजली प्रवाहित की थी।

पुलिस गांव में अवैध शराब बेचे जाने की सूचना के बाद गांव में बुधवार की रात छापेमारी करने पहुंची थी। इसी दौरान पुलिस की गाड़ी को आता देख तीन युवक भागने लगे। इसी क्रम में तीनों युवक करंट प्रवाहित बिजली तार की चपेट में आ गए और एक साथ तीन युवकों की मौत हो गई। सूत्रों का कहना है कि ये तीनों युवक एक ताड़ी (एक प्रकार का नशीला पेय पदार्थ) की दुकान में बैठे थे।


मुजफ्फरपुर (पश्चिम) के पुलिस उपाधीक्षक कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि मृतकों की पहचान सुमन कुमार (20), सुनील कुमार (25) और हरदेव राय (27) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)