बिहार: लॉकडाउन में लालू प्रसाद को यादकर भावुक हुए तेजप्रताप, वीडियो अपलोड कर बोले- मिस यू पापा

  • Follow Newsd Hindi On  
Bihar Polls 2020: नंदकिशोर पटना साहिब से, लालू के पुत्र तेज प्रताप ने हसनपुर से भरा नामांकन

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने अपने ट्विटर एकाउंट से वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वे अपने पापा को याद करते हुए भावुक हो गए। तेजप्रताप ने बुधवार को एक के बाद एक कई ट्वीट कर कहा है, “पापा हमें आपकी जरूरत है और पूरे बिहार को भी है।”

तेजप्रताप ने ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड किया है। वीडियो में तेजप्रताप यादव अपने पापा लालू प्रसाद को याद करते हुए भावुक दिख रहे है। तेज प्रताप यादव ने जो वीडियो शेयर किये है उसमें उन्होंने कहा है, “पापा मुझे आपकी बहुत याद आ रही है, मुझे नहीं पता कि आप वहां पर कैसे रहते होंगे।”


उन्होंने कहा, “इस समय देश में लॉकडाउन है, सब बच्चे अपने माता-पिता के साथ इस मुश्किल वक्त में घर में हैं। ऐसे में मुझे अपने पिता की बहुत याद आ रही है।”

तेजप्रताप वीडियो में कह रहे हैं, “पापा को वहां खाना मिलता है या नहीं, क्या करते होंगे। अभी तो मैं उनके पास जा भी नहीं सकता हूं। भगवान से मेरी यही प्रार्थना है कि मेरे पिता जल्द से जल्द वापस आ जाएं।”

गौरतलब है कि चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव रांची की एक जेल में सजा काट रहे हैं। फिलहाल स्वास्थ्य कारणों से वे रिम्स में भर्ती हैं।


सतर्क बिहारी लेगा टक्कर, कोरोना भागेगा दुम दबाकर : लालू

कोरोना वायरस: लालू यादव को मिल सकती है बड़ी राहत, जेल से छूट सकते हैं RJD सुप्रीमो

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)