बिहार में अब तक 46 हजार से अधिक लोगों को लगाया गया कोरोना का टीका

  • Follow Newsd Hindi On  

पटना, 19 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार में कोरोना टीकाकरण अभियान जारी है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार को राज्य में 14,013 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। राज्य में अब तक कुल 46,880 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।

राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा मंगलवार को जारी एक प्रेस बयान में कहा गया कि राज्य में 301 स्थलों पर मंगलवार को कोरोना योद्घाओं को टीका लगाया गया। टीकाकरण अभियान के पहले दिन 18,122 लोगों को जबकि दूसरे दिन 14,745 लोगों को टीका लगाया गया। मंगलवार को राज्य में 14,013 लोगों को टीका लगाया गया। अगला टीकाकरण अब गुरुवार को होगा।


एक अधिकारी ने बताया कि, प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर लोगों के लिए समुचित व्यवस्थ की गई है। टीका लगाए गए लोगों को देखरेख की जा रही है, इसके लिए सभी केंद्रों पर तीन कक्ष बनाए गए हैं। टीका लगाए गए लोगों को अवलोकन कक्ष में 30 मिनट तक रखा जा रहा है। जिन लोगों को टीका का पहला डोज लगाया गया है, उन्हें 28 वें दिन दूसरा डोज दिया जाएगा। दूसरे डोज के 14 दिन के बाद ही कोरोना के प्रति रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है, इसलिए टीके के बाद सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि शनिवार से पूरे देश में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरूआत की गई है। राज्य में 301 टीका केंद्रों पर सप्ताह में चार दिन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार तथा शनिवार को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है।

–आईएएनएस


एमएनपी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)