बिहार में अधिकारी के घर पर छापा, नकदी व जेवर जब्त

  • Follow Newsd Hindi On  

पटना, 15 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार सतर्कता ब्यूरो ने रविवार को कृषि भूमि संरक्षण विभाग के एक निदेशक के घर पर छापेमारी की।

डीएसपी रैंक के अधिकारी सत्यनारायण राम के नेतृत्व में एक टीम ने यहां आशियाना नगर के पास मजिस्ट्रेट कॉलोनी इलाके में गणेश राम के घर पर छापा मारा, और 5 लाख रुपये नकद, सावधि जमा के दस्तावेज, जीवन बीमा पॉलिसी, संपत्ति और बड़ी मात्रा में आभूषण जब्त किए।


सत्यनारायण राम ने कहा कि गणेश राम के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत सतर्कता पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

सत्यनारायण राम ने कहा, छापे के दौरान, राम ने हमारे साथ सहयोग किया। हमने उनसे आय के स्रोत का खुलासा करने के लिए कहा है।

उन्होंने कहा कि सरकारी अधिकारियों को अपनी चल और अचल संपत्ति का खुलासा हर साल अपने विभाग में करना चाहिए। अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद भी उन्होंने ऐसा नहीं किया।


–आईएएनएस

एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)