बिहार : हर विश्वविद्यालय 2 गांव लेगा गोद

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार : हर विश्वविद्यालय 2 गांव लेगा गोद

बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन ने यहां सोमवार को सभी विश्वविद्यालयों को सामाजिक सहभागिता बढ़ाने के लिए अपने-अपने क्षेत्र के दो गांवों को गोद लेकर ‘मॉडल गांव’ बनाने का निर्देश दिया।

राज्यपाल कार्यालय द्वारा जारी अधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, टंडन ने राज्य में विश्वविद्यालयीय शिक्षा के गुणात्मक सुधार के लिए कई निर्देश संबंधित कुलपतियों एवं विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों को दिए हैं।


राज्यपाल ने सभी विश्वविद्यालयों को दो-दो गांव गोद लेकर उन्हें ‘मॉडल गांव’ के रूप में विकसित कराने का निर्देश दिया है। साथ ही नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) को सक्रिय करने को कहा है, जिससे ग्रामीण विकास के प्रति विश्वविद्यालयों की सक्रियता बढ़ाते हुए उनकी सामाजिक सहभागिता को भी रेखांकित किया जा सके।

विश्वविद्यालयों में ‘हर परिसर-हरा परिसर’ कार्यक्रम के तहत सभी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय परिसरों के सौंदर्यीकरण का भी निर्देश दिया गया है।

राज्यपाल ने सभी कुलपतियों को विश्वविद्यालय मुख्यालय में अपनी अधिकतम उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश देते हुए कहा है कि कुलपति के मुख्यालय में रहने से विश्वविद्यालय की विभिन्न समस्याओं और चुनौतियों से निबटने में काफी सहूलियत होती है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)