बिहार में जीत के बाद भाजपा ने भूपेंद्र यादव को ग्रेटर हैदराबाद निगम चुनाव के मोर्चे पर लगाया

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 15 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के प्रभारी के तौर पर विधानसभा चुनाव में भाजपा को सफलता दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव अब ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) चुनाव की कमान संभालेंगे। पार्टी ने उन्हें चुनाव का प्रभारी नियुक्त किया है। भाजपा निगम चुनावों में तेलंगाना की सत्ताधारी पार्टी टीआरएस से निगम की गद्दी छीनने की तैयारी में है। ऐसे में भाजपा ने अपने शीर्ष रणनीतिकारों में से एक भूपेंद्र यादव को इस मिशन पर लगया है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव को ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव का प्रभारी नियुक्त किया। उनके सहयोग के लिए कर्नाटक के स्वास्थ्य एवं वैद्यकीय शिक्षा मंत्री डॉ. सुधाकर, गुजरात के प्रदीप सिंह वाघेला और कर्नाटक के विधायक सतीश रेड्डी को सह प्रभारी बनाया है। इन नियुक्तियों की सूचना राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने जारी की है।


तेलंगाना में हुए दुब्बाका विधानसभा सीट के उपचुनाव में सत्ताधारी टीआरएस को हराने से भाजपा उत्साहित है। पार्टी को लगता है कि मेहनत करने पर ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में सफलता हासिल की जा सकती है। तेलंगाना की भाजपा इकाई ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में कम से कम 75 सीटें जीतने का टारगेट सेट किया है।

–आईएएनएस

एनएनएम-एसकेपी


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)