बिहार में कांग्रेस कमजोर, लेकिन खोई प्रतिष्ठा फिर लौटेगी : भक्त चरण दास

  • Follow Newsd Hindi On  

पटना, 12 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने मंगलवार को स्वीकार किया कि राज्य में कांग्रेस कमजोर है, हालांकि उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि फिर से पार्टी की खोई प्रतिष्ठा लौटेगी। इस क्रम में उन्होंने केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने यहां तक कहा कि जनता द्वारा चुनी गई सरकार किसानों और आम लोगों से ऐसा व्यवहार नहीं कर सकती।

पटना में मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि, किसानों का हक दिलाने के लिए कांग्रेस लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ जो खिलवाड़ हो रहा है उससे देश को खतरा है।


उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग हो या रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया हो सभी के मूल्यों का हनन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में आरटीआई एक्ट का कोई सम्मान नहीं है।

आम लोगों को सावधान करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि देश खतरे में है और इसको लेकर आवाज उठाने की जरूरत सबको है। उन्होंने कहा कि जब देश रहेगा तभी हमलोग रहेंगे। उन्होंने राष्ट्रहित को सर्वोपरी बताते हुए सभी लोगों से अपनी जिम्मेदारी निभाने की अपील की।

बिहार कांग्रेस के संगठन में कलह को लेकर कांग्रेस प्रभारी ने कहा, बिहार कांग्रेस कमजोर है और मैं इसको मानता हूं।


हालांकि इसके दोषी के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसके लिए हम सभी दोषी हैं। मैं भी इसके लिए खुद को दोषी मानता हूं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस किसानों के हक की लड़ाई लड़ती रहेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस की विधानसभा वार बैठक होगी और प्रमंडलवार समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि दो महीने के अंदर प्रदेश कमेटी का भी गठन किया जाएगा। बैठक में हुई धक्का मुक्की के संबंध में उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाले कांग्रेस के लोग नहीं थे।

–आईएएनएस

एमएनपी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)