बिहार में किसी भी सदन का सदस्य नहीं होने के कारण 2 मंत्रियों की छुट्टी

  • Follow Newsd Hindi On  

पटना, 6 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार की नीतीश कुमार सरकार के दो मंत्रियों की छह महीने तक किसी भी सदन के सदस्य नहीं होने के कारण छुट्टी हो गई। मंत्रिमंडल सचिवालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

जनता दल (युनाइटेड) के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष और भवन मंत्री डॉ. अशोक चौधरी और वरिष्ठ नेता तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार को संवैधानिक बाध्यता के कारण मंत्री पद से हटा दिया गया है।


ये दोनों बिहार विधान परिषद के सदस्य थे और दोनों की सदस्यता मई 2020 को समाप्त हो गई थी। संवैधानिक प्रावधानों के मुताबिक विधानमंडल के किसी सदन का सदस्य रहे बगैर कोई छह महीने से ज्यादा मंत्री पद पर नहीं रह सकता।

हाल ही में कांग्रेस के नेताओं ने इस मुद्दे को उठाते हुए राज्यपाल से दोनों मंत्रियों को बर्खास्त करने की मांग की थी।

–आईएएनएस


एमएनपी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)