बिहार में कोरोना के अब 3945 मरीज, अब तक 23 मौतें

  • Follow Newsd Hindi On  

पटना, 1 जून (आईएएनएस)। बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या सोमवार को और बढ़ गई है। सोमवार को कोविड-19 के 138 नए मरीजों की पहचान हुई, जिससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,945 तक पहुंच गई। राज्य में अब तक 23 कोरोना वायरस संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक, सोमवार को राज्य के विभिन्न जिलों में 138 संक्रमितों की पहचान की गई। स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया, “अब तक कुल 78,090 नमूनों की जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 221 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। अब तक 1,741 लोग स्वस्थ हुए हैं।”


उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला शुरू होने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ी है। तीन मई के बाद 2,743 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें महाराष्ट्र से 677, दिल्ली से 628, गुजरात से 405, हरियाणा से 237, उत्तर प्रदेश से 149 सहित अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी श्रमिक शामिल हैं।

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि होम क्वारंटाइन में रहने वाले लोगों पर भी निगरानी रखी जा रही है। पल्स पोलियो की तर्ज पर हो रही डोर टू डोर स्क्रीनिंग में अब तक 2 लाख 94 हजार प्रवासी व्यक्तियों के घरों का सर्वेक्षण किया जा चुका है। इनमें से अब तक 74 ऐसे व्यक्ति मिले हैं, जिनको खांसी, बुखार या फिर सांस लेने में दिक्कत की शिकायत है।

उन्होंने कहा, “ऐसे सिम्टम्स वाले प्रत्येक व्यक्ति का टेस्ट कराया जा रहा है। पूर्व की गाइडलाइंस के मुताबिक आज के दिन कंटेनमेंट जोन की संख्या 234 है और अब जिला पदाधिकारी जिले की स्थिति के अनुसार कंटेनमेंट जोन का निर्धारण करेंगे।”


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)