बिहार में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अब 12,502

  • Follow Newsd Hindi On  

पटना, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,84,276 तक पहुंच गई है, इनमें से सक्रिय मरीजों की संख्या 12,502 है। राहत की बात है कि इनमें से 1,70,867 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। बिहार में सक्रिय मरीजों की संख्या में लगतार गिरावट आ रही है।

इस बीच, बिहार में जांच की संख्या बढ़ने के बाद रिकवरी रेट 92.72 फीसदी तक पहुंच गई है। बिहार में गुरुवार को 1,370 नए मामले सामने आए।


बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान 1,242 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। राज्य में अब तक कुल 1,70,867 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 92़ 72 प्रतिशत तक पहुंच गया है।

पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 1,20,371 नमूनों की जांच हुई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 2 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। इस तरह राज्य में अब तक कुल 906 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

–आईएएनएस


एमएनपी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)