बिहार में कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ी

  • Follow Newsd Hindi On  

पटना, 13 मई (आईएएनएस)। बिहार में इस महीने प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला शुरू होने के बाद भले ही कोराना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है, लेकिन इस दौरान संक्रमित मरीजों के ठीक होने की संख्या में भी इजाफा देखा गया।

बिहार में अब तक 390 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने-अपने घर लौट गए हैं।


स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो मंगलवार को राज्य में सबसे अधिक 130 कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की पुष्टि हुई थी। इससे पहले छह मई को छह मामले प्रकाश में आए थे, जबकि सात मई को 14, आठ मई को 24, नौ मई को 49 और 10 मई को 78 मामले सामने आए थे।

बिहार में अब तक 390 संक्रमित लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। आंकड़ों पर गौर करें तो इस 390 लोगों में 232 लोग पिछले सात दिनों में स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।

विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नौ मई को 58 संक्रमित लोगों के स्वस्थ हो जाने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली। उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि छह मई को संक्रमित 45 लोगों को स्वस्थ पाने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई थी, जबकि सात मई को 43 और आठ मई को 26 लोग स्वस्थ हेाकर अपने घरों को लौटे।


इसी तरह 10 मई को 28, 11 मई को 24 तथा 12 मई को आठ लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी संक्रमित होने वाले लोगों के ठीक होने पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को कम करने तथा संक्रमित लोगों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने को लेकर राज्य और केंद्र सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि बिहार में कई अन्य राज्यों से मरीजों के इलाज होने का औसत बेहतर है।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)