बिहार में कोरोना से 5वीं मौत, मरीजों की संख्या 549 हुई

  • Follow Newsd Hindi On  

पटना, 7 मई (आईएएनएस)। बिहार में गुरुवार को कोरोना संक्रमित 70 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने गुरुवार को बताया कि रोहतास जिले के रहने वाले 70 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई। इससे राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या पांच हो गई।


उन्होंने बताया कि संक्रमित मरीज की मौत हार्टअटैक से हुआ है। यह बुजुर्ग कई बीमारियों से ग्रसित थे।

राज्य में कोरोना से सबसे पहले मुंगेर के रहने वाले एक युवक की मौत पटना एम्स में इलाज के दौरान हुई थी। इसके बाद वैशाली, पूर्वी चंपारण और सीतामढ़ी के रहने वाले एक-एक संक्रमित की मौत हो चुकी है।

राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्घि हो रही है। गुरुवार को पांच लोगों को कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 549 तक पहुंच गई है।


स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि गुरुवार को रोहतास के दो लोगों को पॉजिटिव पाया गया, जबकि औरंगाबाद, जहानाबाद, शिवहर, भागलपुर और किशनगंज के एक-एक लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)