बिहार में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 97.12 प्रतिशत

  • Follow Newsd Hindi On  

पटना, 21 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2,30,247 तक पहुंच गई है। बिहार में शनिवार को 278 नए मामले सामने आए हैं। बिहार राज्य में हालांकि अब तक 2,23,615 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। बिहार में कोरोना संक्रमित लोगों के स्वास्थ होने की दर (रिकवरी रेट) 97.12 फीसदी पहुंच गई है।

बिहार स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को जारी रिपोर्ट में कहा है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 278 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2,30,247 पहुंच गई है।


पिछले 24 घंटों के दौरान 462 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। राज्य में अब तक 2,23,615 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं।

बिहार में कोविड-19 के फिलहाल 5,415 सक्रिय मरीज हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 85,174 नमूनों की जांच हुई है।

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 4 संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 1,216 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। पटना जिले में शनिवार को 109 मामले सामने आए हैं। पटना में अब तक कुल 40,374 संक्रमितों की पहचान हो चुकी है, जिसमें से 38,335 स्वस्थ हो चुके हैं।


–आईएएनएस

एमएनपी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)