बिहार में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 23 पहुंची

  • Follow Newsd Hindi On  

पटना, 1 अप्रैल (आईएएनएस)| बिहार में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्यर में सात लोगों में कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बुधवार को बढ़कर 23 हो गई है। बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बुधवार को बताया, “बिहार में अबतक के कुल 23 कोरोना पजिटिव केस पाए गए हैं। आज सुबह तक के आंकड़ों के अनुसार कुल 23 पॉजिटिव केस सामने आए हैं।”

उन्होंने बताया कि मंगलवार को एक मामला गया से आया था, जबकि चार मामले सिवान से आए थे। सिवान से आए सभी संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री विदेश रही है। इसके अलावा एक बेगूसराय से मामला सामने आया है, जिसकी भी विदेश ट्रैवल हिस्ट्री है। वहीं एक मरीज नालंदा से है।


उल्लेखनीय है कि मुंगेर के एक संक्रमित व्यक्ति की 21 मार्च को पटना एम्स में मौत हो गई थी। कतर से लौटे मुंगेर निवासी के संपर्क में आने से उसके दो पड़ोसियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।

बाद में मुंंगेर के संक्रमित व्यक्ति को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से भी दो लोगों को संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। गया के संक्रमित व्यक्ति को भी उसके संपर्क में होने की बात कही जा रही है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)