बिहार में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 481 पहुंची

  • Follow Newsd Hindi On  

पटना, 2 मई (आईएएनएस)। बिहार में शनिवार को कोरोनावायरस के 15 नए मामले सामने आए, और इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 481 पहुंच गई है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि शनिवार को राज्य के विभिन्न जिलों के रहने वाले 15 लोगों के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 481 पहुंच गई है।


उन्होंने बताया कि पॉजिटिव पाए गए लोगों में भोजपुर में छह, बक्सर व कटिहार में दो-दो, कैमूर में तीन तथा सारण व अररिया में एक-एक कोरोनावायरस संक्रमण के मामले प्रकाश में आए हैं।

राज्य में अब तक 26,315 से ज्यादा नमूनों की जांच हो चुकी है। इस दौरान अब तक 107 मरीज ठीक होकर वापस लौट गए। राज्य में संक्रमित लोगों में से चार की मौत हो चुकी है।

बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण से प्रभावित 30 जिलों में सबसे अधिक 95 मामले मुंगेर जिले में सामने आए हैं, जबकि पटना में 44, नालंदा में 36, रोहतास में 52 और सीवान में 30 मामले प्रकाश में आए हैं।


इसके अलावा बक्सर में 53, कैमूर में 27, गोपालगंज में 18, बेगूसराय में 11, भोजपुर में 18, औरंगाबाद में 8, गया में 6, भागलपुर, पश्चिमी चंपारण, दरभंगा और पूर्वी चंपारण में 5-5, मधुबनी 18, सीतामढ़ी में 6, सारण में 7, लखीसराय, कटिहार, अरवल, नवादा व जहानाबाद में 4-4, बांका व वैशाली में 3-3, मधेपुरा, अररिया में दो-दो तथा पूर्णिया व शेखपुरा में एक-एक मामले सामने आए हैं।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)