बिहार में राजग ही बनाएगा सरकार: दिलीप घोष

  • Follow Newsd Hindi On  

कोलकाता, 10 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पश्चिम बंगाल राज्य इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि भाजपा के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) जीतेगा और बिहार में सरकार बनाएगा।

घोष ने मंगलवार सुबह जलपाईगुड़ी रोड स्टेशन पर संवाददाताओं से कहा, यह सच है कि बिहार में चुनावी लड़ाई वाकई मुश्किल है, लेकिन मुझे विश्वास है कि भाजपा के नेतृत्व वाला राजग बिहार में जीत हासिल करेगा और राज्य में सरकार बनाएगा।


उन्होंने स्वीकारा कि इस साल बिहार चुनावों में एक एंटी-इनकंबेंसी फैक्टर थी क्योंकि पार्टी राज्य में लंबे समय से सत्ता में है। उन्होंने कहा, कोविड-19 लॉकडाउन में कई लोगों ने अपनी नौकरियां खोईं हैं। लेकिन जो भी परिणाम होगा हम उसे स्वीकार करेंगे।

घोष सुबह साढ़े 10 बजे जलपाईगुड़ी पहुंचे थे। बंगाल के चुनावों पर बिहार के चुनावों के असर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, बंगाल पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। पहले भी बिहार के चुनाव परिणामों ने पश्चिम बंगाल चुनावों को कभी प्रभावित नहीं किया। भाजपा 2021 में पश्चिम बंगाल में 200 से ज्यादा सीटों के साथ सरकार बनाएगी।

–आईएएनएस


एसडीजे-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)