बिहार में राजग नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक, राजनाथ सिंह भी पहुंचे

  • Follow Newsd Hindi On  

पटना, 15 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव में बहुमत प्राप्त करने के बाद रविवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नवनिर्वाचित विधायकों की एक बैठक मुख्यमंत्री आवास में हो रही है। इस बैठक में भाग लेने के लिए भाजपा के विधायक मुख्यमंत्री आवास पहुंचने लगे हैं।

इस बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, महराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी भाग लेंगें। इस बैठक में राजग विधायक दल के नेता के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है, लेकिन उपमुख्यमंत्री को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है।


इस बीच, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडण्वाीस ने कहा कि फिलहाल राजग विधायक दल की बैठक होनी है, जिसमें भाजपा, जदयू और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होगी।

उन्होंने हालांकि उपमुख्यमंत्री के नाम पर कोई भी जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि कुछ देर धैर्य रखिए सबकुछ साफ हो जाएगा।

–आईएएनएस


एमएनपी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)