बिहार में शराब के साथ 5 पुलिसकर्मी गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

 बेगूसराय (बिहार), 21 जनवरी (आईएएनएस)| पूर्ण शराबबंदी वाले राज्य के बेगूसराय में पांच पुलिसकर्मियों को पांच कार्टन विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।

 आरोप है कि ये पुलिस बैरक में शराब बेचते थे। बेगूसराय मुफस्सिल थाना के प्रभारी आऱ बी़ प्रसाद ने सोमवार को बताया कि पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार के निर्देश पर रविवार की रात पुलिस बैरक में छापेमारी कर पांच कार्टन शराब बरामद की गई है।


उन्होंने बताया कि पिछले दिनों छापेमारी के दौरान क्षेत्र से अवैध शराब बरामद की गई थी, जिसे इन पुलिसकर्मियों ने बैरक में छिपाकर रख लिया था और उसकी बिक्री कर रहे थे। प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार पुसिकर्मियों में स्पेशल अग्जिलरी पुलिस (सैप) जवान (कांस्टेबल) रवींद्र कुमार, राजदेव सिंह और होमगार्ड जवान सुरेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार सिंह और दीपक कुमार सिंह शामिल हैं।

पिछले दिनों मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना के प्रभारी आवास से भी बड़ी मात्रा में शराब बरामद की गई थी। पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद खाकी वर्दीधारियों की यह हिमाकत पुलिस प्रशासन पर कई सवाल खड़े करती है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)