बिहार में स्नातक पास करने वाली छात्राओं को 50 हजार रुपये देगी सरकार

  • Follow Newsd Hindi On  

पटना, 2 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार में अब स्नातक पास करने वाली अविवाहित छात्राओं को 50 हजार रुपये, जबकि इंटर (12 वीं) उत्त्ीर्ण करने वाली लड़कियों को 25 हजार रुपये मिलेंगे। बिहार मंत्रिमंडल की मंगलवार को हुई बैठक में शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 18 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।


मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री कन्या (उत्थान) योजना के तहत उच्चतर शिक्षा के लिए प्रेरित करने के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 से इंटर उत्तीर्ण होने पर अविवाहित लड़कियों को 25 हजार तथा स्नातक या उसके समकक्ष उत्तीर्ण होने पर 50 हजार रुपये की सहायता प्रदान करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई है।

बैठक में बिहार के सभी नगर निकाय क्षेत्रों के अंतर्गत निर्मित सभी पार्को का अनुरक्षण एवं विकास पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा कराए जाने की स्वीति भी मंत्रिमंडल की बैठक में दी गई है।

बैठक में गन्ना उद्योग विभाग के प्रस्ताव पर चर्चा के बाद मंत्रिमंडल ने चीनी उद्योग के समक्ष उत्पन्न संकट को देखते हुए चीनी मिलों को आर्थिक पैकेज के रूप में पेराई सत्र 2019-20 बीच में क्रय किए गए गन्ने पर क्षेत्रीय विकास परिषद कमीशन की दर को ईख मूल्य के दर का 1़.80 फीसदी से घटाकर 0.20 फीसदी के रूप में पुर्ननिर्धारित करने की स्वीकृति दे दी है।


मंत्रिमंडल की बैठक में संविदाकर्मियों को सरकारी नौकरी में वेटेज देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है।

–आईएएनएस

एमएनपी/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)