बिहार में तापमान सामान्य, बारिश के आसार

  • Follow Newsd Hindi On  

पटना, 25 सितंबर (आईएएनएस)| बिहार की राजधानी पटना तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को हल्के बादल छाए हुए हैं तथा मौसम सुहावना बना हुआ है। इधर, मौसम विभाग ने तापमान सामान्य रहने और कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार जताए हैं। बुधवार को पटना का न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, राज्य के भागलपुर का बुधवार को न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस, गया का 23.8 डिग्री और पूर्णिया का 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले दो-तीन दिनों तक राज्य के तापमान में उल्लेखनीय वृद्घि होने की संभावना नहीं है। अगले दो-तीन दिनों में अधिकांश हिस्सों में तापमान सामान्य बना रहेगा तथा कुछ क्षेत्रों में छिटपुट बारिश हो सकती है।

पटना का बुधवार को अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। पटना का मंगलवार को न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)