बिहार : मुख्यमंत्री नीतीश के लिए तेजप्रताप ने किया सद्बुद्धि यज्ञ

  • Follow Newsd Hindi On  

पटना, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव किसी ना किसी कारण सुर्खियों में रहते हैं। तेजप्रताप रविवार को भी मीडिया के केंद्र में रहे, जब उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए ‘सद्बुद्धि यज्ञ’ किया।

अपने आवास पर आयोजित इस यज्ञ कार्यक्रम का वीडियो भी तेजप्रताप ने सोशल मीडिया पर शेयर किया।


तेजप्रताप ने ‘सद्बुद्धि यज्ञ’ का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा, “भगवान से प्रार्थना करता हूं कि स्वार्थ व मनोरोग से पीड़ित घोटालेबाज नीतीश कुमार को सद्बुद्धि आए और अपने स्वार्थी सोच को हराकर बिहार के भविष्यों और गरीब मजदूरों को अपने राज्य लाने का प्रयत्न करें।”

उल्लेखनीय है कि राजस्थान के कोटा में फंसे छात्र-छात्राओं को लाने को लेकर बिहार में सियासी घमासान मचा हुआ है।

तेज प्रताप ने यहां कहा, “कोटा में फंसे बिहारी छात्रों और प्रवासी मजदूरों को वापस लाने के लिए लगातार बिहार सरकार से गुहार लगाई जा रही है लेकिन वह मान नहीं रही।”


इधर, तेजप्रताप के यज्ञ को लेकर जद (यू) के नेता और मंत्री नीरज कुमार ने निशाना साधते हुए कहा कि तेज प्रताप के परिवार के लोग बाहर हैं, तेजस्वी भी खुद बाहर हैं। इसकी पीड़ा तेजप्रताप को सता रही है। उन्होंने कहा कि जिसका खुद परिवार प्रवासी हो वह दूसरे की चिंता कर रहा है।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)