बिहार : नीतीश इको पार्क पहुंचे, युवक-युवतियों ने ली सेल्फी

  • Follow Newsd Hindi On  

पटना, 6 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार की शाम अचानक पटना के राजधानी वाटिका (इको पार्क) पहुंच गए। मुख्यमंत्री को अपने बीच देख इको पार्क आए दर्शक भी आवाक रह गए। इस दौरान उत्साहित युवक, युवतियों ने मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी ली और मुख्यमंत्री ने भी उनसे हालचाल पूछा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बनाए गए कोरोना वैक्सीन सेंटर का निरीक्षण करने के बाद वापस लौट रहे थे कि अचानक इको पार्क पहुंच गए। मुख्यमंत्री इको पार्क के कई क्षेत्रों का पैदल ही भ्रमण किया और घूमने आए लोगों से भी हालचाल जाना।


मुख्यमंत्री को अपने बीच देख लोग भी उनको देखने के लिए उनके पास पहुंच गए। मुख्यमंत्री भी उन्हें निराश नहीं किया। कई युवक-युवतियों ने मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी ली तो कई ने उनकी तस्वीर ली।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, वर्ष 2006 में मैं यहां आया था और आकलन किया था कि किस तरीके से यह पार्क बनाना है। अब तो यहां वृक्षारोपण से लेकर पानी तक का सारा इंतजाम किया गया है। इसका नाम राजधानी वाटिका दिया गया है। आज यह इको पार्क के रूप में जाना जाता है। हर चीज को यहां पर विकसित किया गया है।

उन्होंने कहा कि अब यहां काफी संख्या में लोग पहुंचने लगे हैं। पटना में सबसे ज्यादा कहीं लोग आते हैं तो इसी पार्क में आते हैं।


पटना में मोर पक्षी की मौजूदगी के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, मोर की संख्या बढ़ाने पर भी हम लोगों ने सभी उपाय किए हैं, लेकिन जितनी संख्या चाहते थे, उतनी अभी नहीं बढ़ी है।

–आईएएनएस

एमएनपी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)